सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह दिनांक 05 जनवरी 2023 से दिनांक 04 फरवरी 2023 तक का शुभारम्भ आज एआरटीओ ऑफिस में जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग यातायात नियमों का पालन करें और अपने आसपास भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें तथा घर से बाहर निकलते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और कहा कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं।उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग गुटखा छोड़ कर अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं, उसी पैसे को अपनी बेटियों को पढ़ाने में खर्च करें।एसपी सुधा सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग यातायात नियमों का पालन करें। इस अभियान में हमारा सहयोग करें और उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन को ओवरटेक ना करें, जिससे दुर्घटनाओं में रोकथाम लगाई जा सके। एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 4 फरवरी तक मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग यातायात नियमों का पालन करें तथा हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और अपने वाहन को ओवर स्पीड में ना चलाएं। इस अवसर पर डीएम तथा एसपी ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता वाहन तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को शपथ दिलाई । इस मौके पर सीओ रामप्रवेश राय, समाजसेवी रामजी गुप्ता, शिव कुमार गोस्वामी, एआरटीओ ऑफिस के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Menu