चंदौली जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। चंदौली जिले में कक्षा 9 में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को गांव के कुछ लोगों ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर दरिंदों द्वारा बालिका के शरीर पर ब्लेड से कई जगह वार भी किए गए।
बालिका के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा तत्काल रुप से कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
छोटी बहन के साथ गई थी सामान खरीदने दरअसल, चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत एक गांव की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा अपनी छोटी बहन के साथ बीते 2 जनवरी को घर के जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी।
बाजार जाते समय ही गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने उसको अगला कर लिया और उसको गांव में स्थित एक कमरे में ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किए। इधर उसकी छोटी बहन घर आने के बाद अपने परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजन बालिका की खोजबीन करने लगे। खोजबीन करते हुए छोटी बेटी की निशानदेही पर बालिका के परिजन नाबालिक बच्ची को आरोपी के घर से बरामद कर लिए।
शरीर पर कई जगह कटे हुए निशान पीड़िता की मां द्वारा बताया गया कि आरोपित के घर से अपनी बेटी को बरामद करने के बाद उन्होंने देखा कि दरिंदों द्वारा उनकी बेटी के बदन पर कई जगह ब्लेड से हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल रुप से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस द्वारा दरिंदों पर कार्यवाही न किए जाने के बाद नाबालिक को लेकर उसकी मां बुधवार को मुगलसराय कोतवाली पहुंची। मुगलसराय कोतवाली पहुंचने के बाद पीड़िता की मां द्वारा कार्रवाई करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई। इस मामले में मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।