बांदा के कबरई से गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक ने बांदा कृषि विवि गेट के सामने स्कूटी सवार महिला लिपिक को टक्कर मार दी। लिपिक ट्रक के अगले हिस्से में स्कूटी के साथ फंस गई।
ट्रक उसे स्कूटी समेत साढ़े तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया। घर्षण से निकली चिनगारी से ट्रक में आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें देख ड्राइवर और खलासी ट्रक पेट्रोल पंप के पास खड़ाकर भाग निकले। इधर ट्रक में फंसी स्कूटी सवार महिला लिपिक जिंदा जल गई।
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लखनऊ के गोमतीनगर की पुष्पा सिंह (32) कनिष्ठ लिपिक थीं। बुधवार शाम छह बजे वह विवि कैंपस से मवई चौराहा सब्जी लेने जाने के लिए स्कूटी से निकलीं। विवि गेट से बाहर निकलते ही कबरई से गिट्टी लोडकर आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे पुष्पा स्कूटी समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई।
भागने की कोशिश में ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। ट्रक में फंसी स्कूटी समेत लिपिक को साढ़े तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया। कानपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप से पहले घर्षण के चलते ट्रक के अगले पहियों में आग लगी तो चालक और खलासी ट्रक को खड़ाकर भाग निकले। सूचना पर दमकल और पुलिस जब तक पहुंचती, इससे पहले भयंकर आग में लिपिक का शरीर स्कूटी सहित ट्रक के साथ जल चुका था।