हरियाणा से कौशांबी होते हुए शराब ले जा रहे थे बिहार।
शासन के निर्देश पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध शराब से लदी कंटेनर पकड़ा है । इस कंटेनर DL01 MA/ 2887 गाड़ी मे 50 लाख की अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । हरियाणा से तस्करी कर बिहार राज्य में ले जा रहे एक तस्कर को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।
इस धंधे से जुड़े और लोगों की भी पुलिस अभी तलास कर रही है जिन पर गैंगेस्टर एक्ट व एनएसए की कार्यवाही भी करेगी ।
बता दें कि कोखराज पुलिस व जीएसटी प्रयागराज टीम ने मुखबिर की सूचना पर सकाढ़ा तिराहा पर हरियाणा की कंटेनर पर लदी शराब को पकड़ा है । एसपी कौशाम्बी ने पकड़ने वाली इस टीम को 20 हजार का पुरस्कार भी दिया है।