Bihar News : पटना के मनेर में शुक्रवार को गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव पर 14 लोग सवार थे, जिनमें से 7 ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लापता है। हादसे का वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग तैरकर अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ डूबते हुए।
शुक्रवार देर रात तक प्रशासन ने 7 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई नहीं मिला। अंधेरा, ठंड और कोहरे के चलते रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। शनिवार को फिर से सभी की तलाश की जा रही है।
ऐसे हुआ था हादसा
हादसा शुक्रवार को तब हुआ, जब जानवरों का चारा लेकर आ रही एक नाव अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि घंटों मशक्कत के बाद भी लापता 7 लोगों को निकाल पाने में प्रशासन को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
जानवरों का चारा लाने गए थे सभी
बताया जा रहा है कि मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला घाट के नजदीक शुक्रवार को एक नाव पर 14 लोग सवार होकर गंगा नदी के उस पार दियारा में जानवरों का चारा लाने गए थे। चारा लेकर वापस लौटने के क्रम में महावीर घाट के कुछ ही दूरी पर नाव अचानक अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में पलट गई। नाव के पलटते ही नाव पर सवार 14 लोगों में से 7 लोगों ने किसी तरह गंगा नदी से तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि 7 लोग गंगा नदी में लापता हो गए।
इन 7 लोगों की तलाश जारी है
- मेघनाथ राय, पिता रविंद्र राय
- टुनटुन राय, पिता बबन राय
- सुधीर राय पिता केशव राय
- झुनझुन साहू पिता भागीरथ साव
- अखिलेश राय पिता जोगेश्वर राय
- मनीष राय पिता वीरेंद्र राय
- पवन कुमार पिता गणेश राय