आजमगढ़ शहर में 50 बेड का आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल का निर्माण कराए जाने के लिए जमीन की दरकार है। बुधवार को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में क्या प्रगति चल रही है।
यह जानने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अक्षय लाल ने सदर तहसीलदार से मुलाकात की। साथ ही जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
जवाब में तहसीलदार ने बताया कि अब तक दो प्रमुख स्थानों को इसके लिए देखा गया है, लेकिन मानक के मुताबिक जमीन नहीं मिल पा रही है। बता दें कि कोरोना काल में आयुर्वेद एवं यूनानी दवाएं रोग को नियंत्रण में करने में काफी कारगर रही हैं।
ऐसे में सरकार का ध्यान आयुर्वेद एवं यूनानी दवाओं के अस्पताल को बढ़ावा देने की है। इसके तहत शासन द्वारा शहर के आसपास 50 बेड का आयुर्वेदिक एवं यूनानी अस्पताल बनाने का निर्णय लेते हुए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।
शासन के निर्देश पर जमीन उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा नवंबर माह में ही डीएम को पत्र लिखा गया था। बुधवार को जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में क्या प्रगति चल रही है।