सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पूरा प्रदेश सर्दी और गलन से कांप रहा है। मौसम की मार से गरीब और किसान परेशान हैं, लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है। सर्दी से बचाने के लिए न तो अलाव जलाए जा रहे हैं और न रैन बसेरों का उचित इंतजाम है।
अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता की परेशानियों के प्रति संवेदनशून्य बनी हुई है। जब लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं तब कंबल खरीद के टेंडर हो रहे हैं। पता नहीं किस गुणवत्ता के कंबल कितने दिनों में मिल पाएंगे।