चंदौली विकासखण्ड के जफरपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को फोन पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई।
हालांकि विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिजली कर्मियों ने तार परिसर से हटाया। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल खुलने के पूर्व तार गिरने से बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जफरपुर गांव में एक ही परिसर में सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। विद्यालय परिसर के ऊपर से ही हाईटेंशन बिजली तार गया है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हाईटेंशन बिजली लाइन का तार तेज आवाज के साथ टूटकर परिसर में गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव की सप्लाई लाइन के तार पर भी टूटे तार के गिरने से स्पार्किंग के साथ चिंगारी निकली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली उपकेंद्र पर दी। तत्काल आपूर्ति बंद कर दी गई।
अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर गिरे हुए तार को हटवाया गया।
मरम्मत कराकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि