डाला-सोनभद्र चोपन विकास खंड – अंतर्गत ग्राम पंचायत – पनारी खास स्थित गुरमुरा रेलवे स्टेशन पर बन रहा पिट दान चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट । ग्राम पंचायत पनारी खास स्थित गुरमुरा रेलवे स्टेशन के समीप बन रहा पिट निर्माण आरंभ होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 10 लाख की लागत से निर्माण हो रहा हैं जहां एक पिलर से दूसरे पिलर की दूरी भी अनुमानित 30 फिट से कम नही हैं, ऐसे में 5 इंची की दीवार और बीच बीच मे ईट का पिलर देते हुए खाना पूर्ति कर दी गयी । जिसका कोई वजूद नही है। तीन नम्बर के ईट से बन रहा पिट दान के ईट को आपस मे मारने पर टूट कर विखर गया। इतना ही नही पिलर में जो सरिया का प्रयोग किया जा रहा हैं वह भी 8 mm का है। इससे आप खुद अंदाज लगा सकते हैं कि ग्राम पंचायत पनारी में किस आधार पर कार्यो को मानक के विपरीत किया जा रहा है।
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील सिंह से सम्पर्क करना चाहा गया तो फोन रिसीव नही किये । वैसे ग्रामपंचायत अधिकारी पनारी कभी भी फोन रिसीव नही करते। तत्पश्चात सहायक विकास अधिकारी – चोपन अजय सिंह से संपर्क करना चाहा तो महोदय का फोन रिसीव नहीं हुआ।