इंदौर, 23 दिसंबर (भाषा) कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान मध्यप्रदेश में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले में जहां करीब 83 प्रतिशत लोगों ने टीके की एहतियाती खुराक लेने से परहेज किया है, वहीं जिले में कोविशील्ड का स्टॉक खत्म हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि इंदौर में अब तक 30 लाख लोग कोविड-19 से बचाव के टीके की दो खुराक ले चुके हैं । उन्होंने बताया कि इनमें से केवल पांच लाख लोगों ने इसकी एहतियाती खुराक लेने में दिलचस्पी दिखाई है।
उन्होंने कहा, ‘यानी इंदौर जिले में अब भी 25 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक नहीं ली है।’
गुप्ता ने हालांकि बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में एहतियाती खुराक लेने के प्रति लोगों का रुझान
सामने आया है और इसके मद्देनजर टीकाकरण केंद्रों की तादाद बढ़ाई गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कोविशील्ड टीके का स्टॉक खत्म हो गया है और इसकी 15,000 खुराकों के इंतजाम के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है।
गुप्ता ने कहा, ‘चूंकि लोग लम्बे समय से कोविशील्ड की एहतियाती खुराक नहीं ले रहे थे। इसलिए हमें इसकी खुराक नहीं भेजी जा रही थीं।’