Kanpur News : कानपुर, मिनी सब जूनियर प्रदेश स्तरीय ट्रायल श्रीजी बाबा बालिका सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन मथुरा में संपन्न हुआ। जिसमें कानपुर के Youth Archery Academy की रत्नम दिक्षित ने इंडियन राउंड के बालिका वर्ग में 13 वा एनटीपीसी मिनी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
रत्नम दिक्षित दिनांक 7 से 16 जनवरी 2022 को विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।जिला तीरंदाजी संघ कानपुर के महासचिव राजा भरत अवस्थी,यूथ आर्चरी एकेडेमी के संचालक संदीप पासवान ने चयनित खिलाड़ी को बधाई दी।