Kanpur News :कानपुर नगर,जिलाधिकारी विशाख द्वारा जनपद में अत्यधिक ठंड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत देर रात्रि उ०प्र० शासन के निर्देशों के क्रम में रैन बसेरों एवं अलाव प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण कर असहाय एवं निराश्रित लोगों के लिए किए गए राहत कार्यों का जायजा लिया।
साथ ही सड़क किनारे सो रहे निराश्रित लोगों/मजदूरों को रैन बसेरे में भेजा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मूलगंज, अनवरगंज, नया गंज, घंटाघर, एक्सप्रेस रोड झकरकटी बस अड्डा आदि क्षेत्रों में गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया।