आयकर की दो दर्जन टीमों ने बुधवार को लखनऊ और बरेली समेत कई जिलों में छापेमारी अभियान चलाया। लखनऊ में प्लाईवुड और मीट कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की।
आयकर सूत्रों के मुताबिक नाका और ऐशबाग में प्लाईवुड कारोबारी शकुंतलम के यहां छापे में 10 करोड़ की लेनदेन का कोई हिसाब नहीं मिला है।
केमिकल मिलने पर आयकर की टीमों ने नॉरकोटिक्स ब्यूरो के अफसरों को भी सूचना देकर बुला लिया। वहीं, बरेली के एक बड़े मीट कारोबारी मारिया फ्रोजन के गोमती नगर स्थित आवास पर भी आयकर की टीमें देर रात तक जांच कर रहीं थीं। आयकर सूत्रों के अनुसार यूपी, दिल्ली समेत सात राज्यों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस साल की आयकर की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
नाका में ऐशबाग रोड पर एक प्लाईवुड की बड़ी फर्म के दफ्तर और आवास पर सुबह छह बजे इनकम टैक्स की आधा दर्जन टीमें पहुंच गईं। इनकम टैक्स के सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी दिल्ली मुख्यालय से हुई है।
पूरी कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा गया कि स्थानीय पुलिस को भी छापेमारी की सूचना नहीं थी। इस फर्म के कोलकाता स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है। लखनऊ और आसपास के जिलों में प्लाईवुड की यह सबसे बड़ी फर्म है।
बरेली के सबसे बड़े मीट कारोबारी के गोमती नगर स्थित आवास पर भी छापा पड़ा। इस कारोबारी का उन्नाव में स्लॉटर हाउस है। इसके अलावा बरेली, मुरादाबाद और संभल में कारोबार है। इसके अलावा बाराबंकी में भी दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी।