Gonda News : दुफेडिया ग्रामसभा निकट दर्जी कुआं की रहने वाली थी नाबालिग लड़कीघटना उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा से है जहां पर दुफेडिया ग्रामसभा देहात कोतवाली गोंडा में हसनू लोनिया चौहान की 14 वर्षीय बेटी की गैंगरेप कर हत्या कर दी गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को लड़की गन्ना काटने के लिए खेत में गई हुई थी।
काफी देर तक वापस न आने पर घर वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह मिल ना सकी मंगलवार की सुबह उसकी लाश खेत में अस्त-व्यस्त कपड़ों में मिली। जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर पता चला कि लड़की की गैंगरेप कर हत्या की गई है। गैंग रेप कर हत्या की खबर पूरे जनपद में जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया। वहीं लाश को देखकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
फिलहाल अभी तक बलात्कारी हत्यारों की पहचान नहीं की जा सकी है मौके पर डाग स्क्वायड की टीम भी उपस्थित रही।
वहीं इस जघन्य घटना पर अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया और मांग की, कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दी जाए ताकि पूरे भारत में बलात्कारियों को एक कड़ा संदेश मिल सके और पूरे भारतवर्ष की बहन बेटियां आजादी के साथ पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके।