Sonbhadra News: नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र नई बस्ती उत्तरी और नई बस्ती दक्षिणी में बिजली कटौती होने से लोगों को पेयजल की समस्याओं से जूझना पड़ता था तथा भीषण गर्मी में लोग इससे काफी परेशान रहते थे। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए नगर पंचायत के विस्तार क्षेत्र के पानी टंकी परिसर में शुक्रवार को जनरेटर की व्यवस्था की गई।
जनरेटर लगने से पानी की सुचारु आपूर्ति के आड़े बिजली नहीं आएगी। जनरेटर का लोकार्पण करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने कहा कि बिजली कटौती होने पर विस्तारित क्षेत्रों में जनरेटर चलाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी। आगे कहा कि अगर पेयजल आपूर्ति के समय बिजली कटौती हो तो उस समय जनरेटर चलाकर आपूर्ति जारी रखी जाएगी।
इसके अलावा जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन या दूसरी वजहों से आपूर्ति अगर प्रभावित है तो वहां पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही हैं। इस मौके पर दिनेश जैन, दुर्गेश्वर दुबे, दीपक कुमार, नीरज जायसवाल, राधारमण पाण्डेय, संतोष वर्मा, अनीश अहमद, रंजीत पासवान, मंसूर आलम, जसवंत, कल्लू गुप्ता, प्रमोद कुमार, राजू, निर्मल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।