Hardoi News: हरदोई के पिहानी-जहानीखेड़ा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन राजमिस्त्रित्त्यों की मौत हो गई। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। रात में टायल्स का काम करके रविवार सुबह अपने घर लौट रहे थे।
पिहानी की जरेली ग्राम पंचायत के रायपुर गांव निवासी राजकुमार, बबलू उर्फ वलेम कुमार और संजय जहानीखेड़ा में टायल्स लगाने का काम कर रहे थे। शनिवार रातभर काम किया और सुबह एक बाइक से घर आ रहे थे।
पण्डरवा किला गांव के पास किसी वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर रायपुर गांव पहुंची तो मातम छा गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पिहानी इंस्पेक्टर बेणी माधव त्रिपाठी भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि जहानीखेड़ा-पिहानी रोड पर पेट्रोल पंप और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है।