जालौन में एक ग्राम प्रधान की दबंगई का मामला सामने आया है जिसमे ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक से किसी बात को लेकर अभद्रता कर दी, इसी बात को लेकर आक्रोशित पंचायत सहायक दर्जन भर की संख्या में आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे जहां उन्होंने ग्राम प्रधान की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि पूरा मामला उरई तहसील के ग्राम धरगुवा का है जहां पर तैनात महिला पंचायत सहायक ने ग्राम प्रधान पर अभद्रता और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पंचायत सहायक अपने दर्जनभर महिला साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे और मामले की शिकायत जिलाधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से की है जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पंचायत सहायक रूबी राजपूत ने बताया कि वह ग्राम धरगुवा में पंचायत सहायक के रूप में तैनात है जहां वह पंचायत भवन पहुंची तो ग्राम प्रधान राम सिंह राजपूत ने पंचायत भवन में ताला जड़ दिया जिसका उसने विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की और पंचायत कार्यालय से भगा दिया इस मामले में जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।