Sonbhadra News: जिले के तहसील ओबरा में तहसील बनाने की मांग को लेकर 38वें दिन लगातार धरना प्रदर्शन के क्रम में आंदोलित अधिवक्ताओं तथा समाजसेवियों द्वारा क्रमिक भूख हड़ताल का दूसरा दिन रहा।
इस क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट श्री दिनेश दुबे एवं एडवोकेट ब्रह्मा कुमार क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। जिनका सामूहिक रुप से माल्यार्पण महामंत्री सोनांचल बार एसोसिएशन श्रीअनिल कुमार मिश्रा, एडवोकेट श्री उमेश शुक्ला, अधिवक्ता सहायक श्री कृष्ण कुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल प्रताप सिह द्वारा किया गया।
इस बीच आज धरनास्थल पर आयोजित सभा को सोनांचल बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा, श्री कपूरचंद पांडे, श्री रामपाल शास्त्री, एडवोकेट श्री अनिल चौधरी, एडवोकेट श्री एसके चौबे, समाजसेवी रमेश यादव, मोहम्मद अहमद खान नूर, एडवोकेट गजेंद्र यादव, एडवोकेट राजेश गौतम, एडवोकेट नसीम खान एडवोकेट पुष्पराज पांडे, एडवोकेट अवधेश अग्रवाल आदि अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल के समस्त बार तहसील मुद्दे पर सोनांचल बार एसोसिएशन के संपर्क में हैं तथा आवश्यकतानुसार सोनांचल बार के समर्थन में आंदोलन करने को तैयार है।
इस बीच मंच का संचालन एडवोकेट श्री अनिल कुमार द्वारा किया गया। वक्ताओं ने तहसील मुख्यालय का सृजन व तहसील की स्थापना बिल्ली मारकुंडी में करने हेतु सरकार द्वारा जारी संबंधित सरकारी गजट दिनांक ०४/०९/२०२० के अनुसार तहसील मुख्यालय का निर्माण बिल्ली मारकुंडी ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में संचालित तहसील परिसर में ही सुनिश्चित करने की मांग की तथा प्रशासन का निरंकुश और तानाशाही रवैया जारी रहने पर आंदोलन और उग्र करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एडवोकेट श्री सुशील पांडे,एडवोकेट कमलेश यादव , एडवोकेट विनोद गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव,डीके जौहरी, संजय निषाद, सतीश पांडे, अमित उपाध्याय, मनीष मिश्रा, आरती जायसवाल एडवोकेट कौशल पांडे, मिथिलेश तिवारी, पंकज कुमार राव, विनय कुमार, स्टांप वेंडर मनोज सोलंकी, चंद्र नाथ भगत, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।