आज जिला सीतापुर कसबा खैराबाद मोहल्ला मसवासी टोला मे खैरुननिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर की ओर से हर साल की
तरह इस साल भी आठवां रजाई और कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसके सिपहसालार जनाब मुफ़्ती
आफताब आलम नदवी खैराबादी रहे आठवां रजाई वितरण समारोह में तमाम गरीब महिलाओं और बुजुर्गों को
रजाइया और कंबल बांटे गए जिससे बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे इस मौके पर जामिया नूरूल हुदा लील बनात की बच्चियों ने नात पेश किया प्रिंसिपल ने तकरीर भी की और मौके पर सभी धर्म के लोग मौजूद रहे मौलाना खालिद
रशीद साहब मौलाना कल्बे जौवार साहब मुफ्ती आफताब आलम नदवी खैराबादी सरदार चरनजीत सिंह व्यापार मंडल के गुप्ता जी मोहम्मद मुस्ताक नदवी मौलाना मोहम्मद सुफियान
निजामी हाफिज मेहताब अहमद खान मोहम्मद सरफराज मोहम्मद आदिल मोहम्मद तारिक खा चेयरमैन पद के प्रत्याशी जावेद
मुस्तफा उर्फ टीटू खा शानू एडवोकेट मस्त हफ़ीज़ रेहमानी साहब पुनीत सिंह नदीम हसन खा अफरीदी खैराबाद एस एच
ओ अरविंद सिंह युसूफ खान कस्बा इंचार्ज संजय सिंह और भी लोग मौके पर उपस्थित रहे