Santkabir Nagar News: कोतवाली और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत चार गुर्गों को बुधवार देर शाम बालू शासन पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों में दो लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान के मुनीम हैं।
एसपी सोनम कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोतवाल सर्वेश राय, सर्विलांस और आबकारी विभाग की टीम ने बालू शासन पुल के पास से नकली शराब बनाकर बेचने वाले चार आरोपियों को पकड़ा। उनकी पहचान प्रकाश जायसवाल निवासी धर्मशाला बाजार, गोरखपुर, राकेश कुमार निवासी मूसेपुर जयसिंह थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, राजीव कुमार राठौर निवासी ग्राम व थाना विलसंड जनपद पीलीभीत, आकाश जायसवाल निवासर पेरई थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत के रूप में हुई।
आरोपियों के पास और निशानदेही पर पुलिस टीम ने 120 लीटर स्प्रिट, 15 बोतल शराब, स्प्रे सेंट, विभिन्न ब्रांड की 140 खाली बोतल, 1092 क्यूआर कोड रैपर, 947 ढक्कन व स्कूटी आदि बरामद किया। आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। गिरोह का सरगना प्रकाश जायसवाल है।
एसपी ने बताया कि सरगना गोरखपुर से खाली शीशी, रैपर, क्यूआर कोड, ढक्कन आदि उपलब्ध कराता था। आकाश जायसवाल कस्बा बखिरा में लाइसेंसी अंग्रेजी शराब की दुकान पर मुनीम है। पकड़े गए आरोपी किराए के कमरे में रहते हैं। वे लोग बोतल में कुछ मात्रा में असली शराब भरते हैं, फिर स्प्रिट और पानी मिलाकर शराब तैयार करते हैं। रात में जब लाइसेंसी दुकानें बंद हो जाती है तो शौकीनों को बेचते हैं।
राजीव कुमार राठौर खलीलाबाद में एक अंग्रेजी शराब की दुकान का मुनीम है। उसके कमरे में शराब तैयार कर रखते है और फिर बेचते है। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया है।