Ballia News: बलिया जिले में बुधवार को बलिया जिला कारागार में दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जेल में बंद एक कैदी और उससे मिलने आई पत्नी दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाया. पत्नी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसको वाराणसी रेफर कर दिया है.
बलिया जेल में पति पत्नी ने जहर खाया. बलिया जेल में हल्दी थाना क्षेत्र के हासनगर गांव निवासी सूरज साहनी बंद हैं. उनके अचेत होने पर जेल प्रशासन ने दोनों युवक और उसकी पत्नी को जिला अस्पताल भिजवाया. पति सूरज सहनी की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि 25 साल के सूरज साहनी से मिलने बुधवार को उनकी पत्नी नीलम साहनी बलिया जिला जेल में मिलने पहुंची थी. नियमानुसार दोनों की मुलाकात भी हुई और दोनों एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी समय दोनों ने बिस्किट खाया. इसके बाद से दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. बलिया जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.