Sonebhadra News: जिला सोनभद्र अंतर्गत विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा के टोला में पतगढ़ी सड़क का रिनुअल निर्माण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने हुंकार भरी। जिसमें तारकोल की कमी पाने के कारण सड़क बनने के साथ ही उखड़ना शुरू हो गया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त रहा।
विकासखंड चोपन के ग्राम पंचायत कोटा अंतर्गत निर्माण हो रहे प्राथमिक विद्यालय पतगढ़ी के पास ग्रामीण सड़क के नवीनीकरण में जो रिनुअल हो रहा है। उसे लेकर परेशान हैं क्योंकि पहले सड़क की सफाई के साथ-साथ बने हुए सड़क पर तारकोल देकर पिचिंग करने का प्रावधान सामने आया जबकि सड़क पर झाड़ू मारने के बाद तारकोल खानापूर्ति के बराबर डाला।
यह माना जाए कि बस चंद छिड़काव करके उसे पेंटिंग कर दिया जा रहा है। ऐसी शिकायतों में ग्रामीणों ने जगह-जगह सड़क की परियों को निकालकर दिखाया। पैरों के सहारे हटाकर गिट्टी को दिखाया इस मानक के विपरीत बन रहे रिनुअल सड़क कई बार ऐसी स्थिति का शिकार हो चुका है। जिसके बारे में शिकायतें तो हुई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
इस संबंध में निर्माण हो रहे रेनवाल सड़क के देखरेख के जिम्मेदार से बात करने पर बताया गया कि मैं मौके पर पहुंच कर देखता हूं लेकिन उनका भी कोई पता नहीं चल पाया।
सरकार की मंशा पर पानी फेरने वाले जिम्मेदार ठेकेदार व अधिकारी सरकार को गड्ढा मुक्त सड़क बनाने में सहयोग कर रहे हैं। यह माना जाए कि अधिकारियों ने यह ठान लिया है कि जितना जल्दी-जल्दी गड्ढा होगा। उतने जल्दी-जल्दी गड्ढा मुक्त करने का आदेश होगा और हमारी जेब भरते रहेंगे।