उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लगातार सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी गांव देहातो में गंदगी का अम्बार देखा जा रहा है। जहाँ नगर निगम के द्वरा सफाई व्यवस्था को लेकर अनदेखी की जा रही है। जिसकी वजह से डेंगू का लार्वा गंदगी में पनप रहा है। और क्षेत्रीय लोगो को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से आमना सामना करना पड़ रहा है।
अलीगढ़ जिले के खैर तहसील क्षेत्र के शिवाला कला गांव में इन दिनों कई लोग डेंगू की बीमारी की चपेट से ग्रसित है, शिवाला कला गांव में कई घरों में लोग चारपाई पर पड़े हैं। शिवाला कला गांव में बीमारी से ग्रसित लोगों को भयंकर बुखार की स्थिति बन रही है। उनकी दिन पर दिन प्लेट्स भी गिर रही है। स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति से बेपरवाह है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में कोई भी तैयारी इस बीमारी से निपटने के लिए नहीं की गई है। इतना ही नहीं लोग गांव में मौजूद झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेकर अपने जीवन को बचा रहे हैं। गांव में मौजूद एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान इन दिनों ऐसे मरीजों से भरी पड़ी है। कई मरीजों ने बताया कि डेंगू की बीमारी के बाद लैब रिपोर्ट से जांच कराने के नाम पर ही 4 से 5 हजार रुपए तक की मरीजो ने अभी तक जांच हो चुकी है। दिन पर दिन लोगों की संख्या इस बीमारी से ग्रस्त वालों की बढ़ती जा रही है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव