Sonebhadra News: स्थानीय राम मंदिर कॉलोनी स्थित चित्रगुप्त मंदिर के पास अर्धनिर्मित मकान में गुरुवार की रात संदिग्ध हाल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाकर जब लोग अंदर पहुंचे तो कमरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा था। आग में पूरा शरीर झुलसने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
श्रीराम मंदिर कॉलोनी में चित्रगुप्त मंदिर के समीप हिमांशु श्रीवास्तव का करीब पांच विश्वा का प्लाट है। बाउंड्री के अंदर तीन कमरे बने हुए हैं, जिस पर टीन की छत लगी है। गुरुवार की रात करीब 10 बजे आसपास के लोगों ने बंद कमरों के अंदर से तेज धुंआ उठता देख सूचना पुलिस और प्लाट मालिक को दी। कुछ ही देर में कमरों से आग की लपटें उठने लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सके। लोगों ने अंदर जाने की कोशिश की तो कमरा अंदर से बंद पाकर सकते में आ गया। किसी तरह कुंडी खोलने के बाद कमरे में प्रवेश करते ही सबके होश उड़ गए। अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था, जो बुरी तरह झुलस गया था। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
प्लॉट मालिक के मुताबिक कमरे को उन्होंने कई माह पहले साफ सफाई कराने के बाद बाहर से ही बंद किया था। कमरे में बिजली कनेक्शन भी नहीं है। मौके पर पहुंचे एसओ मिथिलेश मिश्रा, चौकी प्रभारी अमित कुमार छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है। एसओ का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।