अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के रूपा नगला में कल रात्रि को अनिल अपने तीन साथियों के साथ ज्ञानेंद्र की 2 भैंस चोरी करके ले गया और वही उसने 2 भैस अन्य जगह से चोरी की, चोरी की गयी भैंसो को अनिल ने अपने घेर में बांध दिया वही सूचना पर पुलिस ने अनिल को चोरी की गई 4 भैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया और अन्य तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे पुलिस ने खैर सीओ आर के सिंह सिसौदिया की अगुवाई में चारों भैसों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया वहीं पुलिस की 24 घण्टे में की गयी इस कार्यवाही की कप्तान ने भूरी भूरी प्रशंसा की हैं .
वीओ-योगेश शर्मा ने बताया कि 22 दिसम्बर की रात्रि को कुछ चोर दीवार काटकर 2 भैसों को चोरी करके ले गए जिसकी लिखित शिकायत हमने पुलिस को दी पुलिस ने पशु चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत महज 24 घण्टे के अंदर बरामद कर ली और उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दी पुलिस का यह कार्य सराहनीय हैं पुलिस ने एक पशु चोर को गिरफ्तार कर लिया है तीन पशु चोर फरार है पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव