नोएडा में रबूपुरा थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात को एक ट्रक की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कासना गांव का नरेंद्र (30) मोटरसाइकिल से मरहरा गांव के पास से गुजर रहा था, तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ने उसे टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में नरेंद्र की मौत हो गई और अब पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.