Hardoi News: जिले में एसपी तिराहा पर बुधवार की दोपहर एक युवती ने दुकानदार की चप्पलों से पिटाई कर दी। इससे मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने मामला रफा-दफा कराया। शहर में एसपी तिराहा के पास एक युवक मोबाइल शॉप चलाता है। बुधवार की दोपहर एक युवती अपने मोबाइल में टैंपर्ड कार्ड डलवाने आई थी।
यहां पर दुकानदार ने युवती से कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे युवती का गुस्सा फूट गया। युवती ने दुकानदार का कालर पकड़कर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। मौके पर भीड़ लग गई। दुकानदार युवती से हाथापाई करता, इससे पहले लोगों ने दुकानदार को पकड़कर फिर धुनाई कर दी।
इस दौरान काफी देर हंगामा होता रहा, लेकिन पुलिस अंजान बनी रही। राहगीरों ने समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद युवती अपने भाई के साथ चली गई। कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।