Etawah News: जिले में एक हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति ने वीडियो को इटावा पुलिस को ट्वीट भी किया है। वीडियो में एक युवक परिवार की महिलाओं के साथ सड़क पर केक काट रहा है, जबकि दूसरा पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के नई मंडी कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल हुए पंद्रह घंटे से ऊपर का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इसके बाद भी शहर के पॉश इलाके के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़क पर युवक गाड़ी में साउंड बजाकर केक काटरकर जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं। फायर करने वाला युवक वीडियो में महिलाओं को भी फायरिंग करने के लिए बोल रहा है, लेकिन महिलाएं मना कर देती है।
वहीं युवक ने अपने साथी से जबरदस्ती फायर करवाता है। एसओ फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि युवक को ट्रेस किया जा रहा है। वीडियो कई दिन पुराना लग रहा है। गिरफ्तार जल्द की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।