Varanasi Serial Blast case: बनारस कचहरी में बम ब्लास्ट की पंद्रहवीं बरसी की पूर्व संध्या पर कैंडिल मार्च निकालकर अधिवक्ताओं ने अपने तीन साथियों को याद किया।अधिवक्ता अपने हाथों में शहीद भोलानाथ सिंह, शहीद ब्रह्म प्रकाश शर्मा, शहीद बुद्धिराज पटेल की फोटो लेकर बनारस बार के सभागार में मंगलवार शाम को पौने पांच बजे इकट्ठा हुए।
अधिवक्ताओं ने मोमबत्तियां जलाई और भोला सिंह अमर रहे, ब्रह्मप्रकाश शर्मा अमर रहे,बुद्धिराज पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। गोलघर चौराहा होते हुये वापस गेट नम्बर तीन पर कैंडल मार्च समाप्त हुआ।
कैंडिल मार्च का नेतृत्व बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय कर रहे थे,अन्य अधिवक्ताओं में नृपेन्द्र सिंह नन्हे ,अमित सिंह,विजय जायसवाल,दीप दर्शन सत्य प्रकाश सिंह सुनील, आशीष शक्ति तिवारी,अंजनी श्रीवास्तव, राहुल तिवारी ,रत्नाकर पांडे प्रदीप वर्मा इरफान सिद्धकी आदि शामिल रहे। इस दौरान कहा गया कि कचहरी में 15 वर्ष पूर्व भयानक बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें तीन वकीलों समेत नौ लोग मारे गये थे। घटना के बाद सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किये गये लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इस बीच 23अप्रैल 2016 को जिन्दा बम बरामदगी से पुनः हड़कंप मच गया। अभी ग्रेनेड बरामदगी मामले मे पुलिस कुछ कर पाती की 21 फरवरी 18 को असामाजिक तत्वों द्वारा सुतली बम सीजेएम गेट पर रखकर कचहरी में फिर भगदड़ मचा दी गई।
इस बीच नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से महामहिम राष्ट्रपति,भारत के मुख्य न्यायाधीश ,प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,मुख्यमंत्री यूपी मुख्य न्यायाधीश हाइकोर्ट को प्रत्यावेदन भेजकर गुनहगारों को पकड़ने के लिये सीबीआई को जांच सौपने की मांग की है और अब तक के विवेचना मे विवेचकों की जवाबदेही तय करते हुये दंडित करने की मांग की है।