बुलंदशहर में छतारी पुलिस से बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़।
50 हजार का इनामी बदमाश सौरव गुर्जर के घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
क्रॉस फायरिंग में खुर्जा के व्यापारी के अपहरण में वांछित चल रहा।
साथी बदमाश रात का फायदा उठा कर मौके से फरार काम्बिग कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है।
गिरफ्तार बदमाश सौरव गुर्जर हसनपुर किला थाना किठौर जनपद मेरठ के रूप में पहचान हुई है।
1तमंचा 315 व 1 जिंदा कारतूस व 1खोखा कारतूस एक बाइक पैशन प्रो बरामद किया है।