Kanpur News: कानपुर में हनुमंत विहार स्थित हुकुम रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसी जा रही थी। सोमवार देर रात आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट में छापा मारा। शराब बरामद की। रेस्टोरेंट के मालिकों पर केस दर्ज कराया। इसके अलावा शहर की करीब दो दर्जन दुकानों पर आबकारी विभाग ने छापा मारकर जांच की।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि ट्विटर पर एक शख्स ने जानकारी दी कि हुकुम रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। इसके बाद टीम बनाकर वहां पर दबिश दी गई, जहां पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
वहीं, जांच में साफ हो गया कि रेस्टोरेंट मालिक के पास शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं था। इसलिए रेस्टोरेंट मालिक अनुज कश्यप व सलमान के खिलाफ आबकारी विभाग ने हनुमंत विहार थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं, बिना लाइसेंस शराब परसोने वालों को हिदायत दी गई है। रात दस बजे के बाद शराब बेचने वालों को नोटिस भेजा गया है।