Unnao News: अजगैन के नवाबगंज कस्बे में चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर जेवर-नकदी सहित 8.30 लाख का माल पार कर दिया। नवाबगंज कस्बा के शीतलगंज मोहल्ला निवासी रूप कुमार चौधरी और इसी मोहल्ला निवासी किशन चौधरी कुवैत में काम करते हैं।
घर पर रूप कुमार की पत्नी किरन और किशन की पत्नी लक्ष्मी रहती हैं। किरन और लक्ष्मी सगी बहने हैं। शनिवार को दोनों को बहने मायके गई थीं। रविवार रात चोरों ने घर के ताले तोड़कर दोनों के घर से आठ लाख के जेवर और तीस हजार रुपये पार कर दिए।
लोगों की सूचना पर दोनों बहनें और परिवार के लोग पहुंच। किरन के भाई सुशील की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की। कोतवाल वीके मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।