Sonbhadra News: नगर स्थित मुख्य डाकघर में एक सप्ताह से रजिस्ट्री नहीं होने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अधिक पैसे चुकाकर स्पीड करना पड़ रहा है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। वहीं प्रधान डाकघर के जिम्मेदार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण करने की बजाय अनदेखा कर रहे हैं।
वहीं आज ग्राहकों ने इसकी शिकायत डाक निरीक्षक से की है। डाक निरीक्षक ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द ही निस्तारण का आश्वसन दिया है।
बताते चलें कि ग्राहकों की सुविधाओं में वृद्धि के उद्देश्य से मुख्य डाकघर रॉबर्ट्सगंज को हाल ही में प्रधान डाकघर बना दिया गया है, जबकि यहाँ का हाल बेहाल है। बीते एक सप्ताह से नगर पालिका रोड स्थित प्रधान डाकघर में एक सप्ताह से रजिस्ट्री करने आ रहे ग्राहकों को स्पीड पोस्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
वहां मौजूद पोस्टमास्टर ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए नहीं बारकोड और पेपर उपलब्ध नहीं होने से रजिस्ट्री करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं स्पीड पोस्ट के लिए बारकोड उप्लब्ध होने का दावा किया जा रहा है।
रजिस्ट्री करने आये लोगों का कहना है कि “रजिस्ट्री बारकोड उप्लब्ध ना होने से परेशानी का सामना तो करना पड़ ही रहा है बल्कि इससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। साथ ही डाकघर में रजिस्ट्री की जगह स्पीडपोस्ट करने को मजबूर किया जा रहा है।” लोगों ने मामले की जांच कराने के साथ उक्त डाकघर को बारकोड की व्यवस्था कराते हुए सप्लाई सुचारू रूप से कराने की मांग की है।
वहीं डाक निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि “पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, बुधवार को ही 15 हजार बारकोड और 30 हजार पेपर की डिमाण्ड भेजी गई है। उम्मीद है जल्द ही मामले का निस्तारण करा लिया जाएगा।”