Azamgarh News: आजमगढ़ के सुहवल बाजार में बुधवार शाम बाइक से आए जहरखुरानों ने कारोबारी पिता व उसके दो पुत्रों को नशीला पदार्थ खिलाकर काउंटर से तीन लाख रुपये उड़ा दिए। उधर, जहरखुरानी के शिकार पिता-पुत्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सुहवल गांव निवासी नौशाद फाइबर कुर्सी व लोहे के बर्तन के थोक कारोबारी हें। उनकी दुकान सुहवल बाजार में है। बुधवार शाम वे अपने बेटे आमिर व उमीर के साथ दुकान में बैठे थे।
इस दौरान बाइक से दो लोग वहां पहुंचे। दोनों ने उनसे कुछ बातचीत की। कुछ ही देर में वे कारोबारी पिता व उसके पुत्रों से घुलमिल गए। दोनों ने तीनों को मोसंबी का जूस पिलाया। जूस पीने के कुछ देर बाद कारोबारी पिता और दोनों पुत्र अचेत हो गए। जहरखुरान दुकान के काउंटर में रखे तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
वारदात के कुछ देर बाद नौशाद की पत्नी दुकान पर पहुंचीं। पति व दोनों पुत्रों को अचेत देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। उन्होंने अचेत कारोबारी पिता और दोनों पुत्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार दिन में दोनों बेटों को होश आया। प्रभारी थानाध्यक्ष घनश्याम यादव ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी गई है।