Sonbhadra News: स्थानीय क़स्बा स्थित वर्षों से खाली पड़ी कानी हौज की जमीन में जल्द ही सामूहिक मैरिज हाल व गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मार्च तक इसका निर्माण करा दिया जाएगा। जिससे क़स्बेवासियों को मैरिज हाल के रूप में सौगात मिल जाएगी।
जहाँ वे अपने घर में पड़ी शादी ब्याह के कार्यक्रमों को सुविधापूर्वक संपादित कर सकेंगे। जिसकी खबर सुनकर कस्बेवासियों में खुशी की लहर है। वर्षों से छुट्टा व आवारा मवेशियों को बांधे जाने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले कानी हौज की लगभग साढ़े चार विश्वा जमीन क़स्बे विगत डेढ़ से दो दशक से खाली पड़ी है।
जहाँ वैवाहिक कार्यक्रम के साथ बैडमिंटन खेले जाने में प्रयोग में लाया जाता रहा है। मंगलवार को दुद्धी पहुँचे अपर मुख्य अधिकारी संग अवर अभियंता योगेंद्र सिंह ने जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता जुबेर आलम के अनुरोध पर क़स्बे में खाली पड़ी जिला पंचायत की भूमि का मुआयना किया।
इस भूमि में मैरेज हाल सहित ऊपर के फ्लोर पर गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया कहा कि जल्द ही इस प्रस्ताव को बोर्ड के बैठक में पास करके यहां बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। जहां क़स्बे की निर्धन व मध्यम परिवार अपने बेटे बेटियों का विवाह का कार्यक्रम कर सकेंगे। इस दौरान कृपा कानू सहित आसिफ राजन मौजूद रहे।