Varanasi News: बीएचयू प्रशासन द्वारा निलंबन की वजह से सेमेस्टर परीक्षा से वंचित किए जाने के विरोध में छात्रों ने मंगलवार को सेंट्रल आफिस का गेट बंद कर धरना दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गई।
छात्रों का कहना था कि वह पिछले छह दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। दो छात्र ठंड लगने से बीमार भी हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले निलंबन किया अब 18 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में नियमों की अनदेखी कर उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मौजूद अधिकारी छात्रों को यह समझाने में लगे रही कि डिबार होने पर नियमानुसार परीक्षा नहीं दे सकते हैं।
बीएचयू में पीजी में खाली सीटों पर दाखिले की तैयारी शुरू
बीएचयू में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अब पीजी में खाली सीटों पर दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। पीजी काउंसिलिंग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी दाखिला पूरा होने और कक्षाएं शुरू होने का इंतजार है।
विश्वविद्यालय परिसर में संकायों, विभागों में यूजी, पीजी में दाखिले को लेकर सभी जरूरी तैयारियां चल रही हैं। पाठ्यक्रमवार समयसारिणी बनाई जा रही है। वहीं, शिक्षकों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। इधर, विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर के साथ ही कॉलेजों में पीजी में दाखिले शुरू हो गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ सीटें खाली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से 22-23 नवंबर को मॉप अप राउंड चलाया जाएगा, ताकि अभ्यर्थी न केवल आवेदन कर सकें बल्कि उसी दिन अर्हता और सीट की उपलब्धता के आधार पर अपनी फीस जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।