कोई उनको हब्सिन कहता, कोई कहता नीच-अछूत,
अबला कोई उन्हें बतलाये, कोई कहे उन्हें मज़बूत
ये लइने उस वीरांगना के लिए पढ़ी जाती है जिसने अकेले ही दो दर्जन अग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे। जी हाँ हम दलित वीरांगना ऊदा देवी पासी की बात कर रहे हैं । आज ऊदा देवी की पुण्यतिथि है आइए जानते इस विरंगना का जीवन परिचय ऊदा देवी पासी ने अकेले दो दर्ज़न से भी ज़्यादा ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया. इसके चलते अंग्रेज़ आग बबूला हो गए, लेकिन वो समझ नहीं पा रहे थे कि गोली बारी कौन कर रहा है तभी एक अग्रेज़ सैनिक के नज़र पीपल के पेड़ के पत्ते से गोलियां बरसाती ऊदा देवी पर पड़ी और उसने निशाना साधकर गोली चलाई, तो ऊदा देवी नीचे गिर पड़ीं. इसके बाद जब ब्रिटिश अफ़सरों ने बाग़ में प्रवेश किया, तो उन्हें पता चला कि वो पुरूष वेश-भूषा में एक महिला सैनिक है.
ऊदा देवी का जन्म लखनऊ की ‘पासी’ में जाति में हुआ था, उनकी शादी मक्का पासी से होने के बाद ससुराल में उनका नाम ‘जगरानी’ रख दिया गया. उसी दैरान लखनऊ के छठे नवाब वाजिद अली शाह अपनी सेना में सैनिकों को बढ़ाना चाहते थे, जिसमें एक सैनिक ऊदा देवी के पति भी थे. अपने पति को आज़ादी की लड़ाई के लिए सेना के दस्ते में शामिल होता देख ऊदा देवी भी वाजिद अली शाह के महिला दस्ते में शामिल हो गईं.
16 नवम्बर 1857 को सार्जेंट काल्विन कैम्बेल की अगुवाई में ब्रिटिश सेना ने भारतीय सैनिकों पर हल्ला बोल दिया, जब वो लखनऊ के सिकंदर बाग़ में ठहरे हुए थे. अंग्रेज़ों का सामना करने के लिए ऊदा देवी ने पुरूषों की वेशभूषा धारण की और एक बंदूक कुछ गोला-बारूद लेकर एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गईं. उन्होंने अंग्रज़ों की सेना को सिकन्दर बाग़ के अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. उन्होंने ब्रिटिश सेना को तब तक प्रवेश नहीं करने दिा जब तक उनके पास गोला बारूद ख़त्म नहीं हो गया.
ऊदा देवी पासी ने अकेले दो दर्ज़न से भी ज़्यादा ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया. इसके चलते अंग्रेज़ आग बबूला हो गए, लेकिन वो समझ नहीं पा रहे थे कि गोली बारी कौन कर रहा है तभी एक अग्रेज़ सैनिक के नज़र पीपल के पेड़ के पत्ते से गोलियां बरसाती ऊदा देवी पर पड़ी और उसने निशाना साधकर गोली चलाई, तो ऊदा देवी नीचे गिर पड़ीं. इसके बाद जब ब्रिटिश अफ़सरों ने बाग़ में प्रवेश किया, तो उन्हें पता चला कि वो पुरूष वेश-भूषा में एक महिला सैनिक है.
ऐसा कहा जाता है कि ऊदा देवी की वीरता को सलाम करते हुए काल्विन कैम्बेल ने हैट उतारकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इस लड़ाई के दौरान लंदन टाइम्स अख़बार के रिपोर्टर विलियम हावर्ड रसेल लखनऊ में ही कार्यरत थे, इसलिए वो हर एक ख़बर लंदन के ऑफ़िस भी पहुंचा रहे थे.
विलियम हावर्ड रसेल ने अपनी स्टोरी में सिकंदर बाग़ में पुरुषों की वेशभूषा में लड़ रही ऊदा देवी का ज़िक्र किया था. इस लड़ाई में वीरता का प्रतीक बनीं ऊदा देवी की एक मूर्ति सिकन्दर बाग़ परिसर में लगी है. जहां हर साल उनकी पुण्यतिथि पर ‘पासी’ जाति के उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.