Azamgarh News: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में बुधवार की भोर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा लाखों को गद्दा जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची। अगलगी की इस घटना में एक बालक आग की चपेट में आकर झुलस गया है।
अतरौलिया कस्बा स्थित आरएन ट्रेडर्स के मालिक सर्वेश उर्फ छोटू यादव ने परमेश्वरपुर स्थित सिनेमा हाल के बगल में अपना गोदाम बना रखा है। इस गोदाम में 25 लाख से अधिक का गद्दा भरा हुआ था तो वहीं इसमें आधा दर्जन भर से अधिक लोग रहते भी थे। बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने गोदाम से धुआं उठता देखा।
सूचना पर सर्वेश यादव भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उसमें रह रहे लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया और फिर ग्रामीणों ने लाइन काटने के लिए सब स्टेशन को सूचना दिया।
इसके बाद भी लाइन न कटने पर लोगों ने बांस से गोदाम में सप्लाई के लिए गए तार को तोड़ दिया। इसके साथ ही लोग पानी डाल कर आग बुझाने की कवायद में जुट गए। दो घंटे की देर से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक गोदाम में रखा 25 लाख से अधिक कीमत का गद्दा जल कर खाक हो गया।
पीड़ित दुकानदार सर्वेश के अनुसार अगलगी की इस घटना में उसका 25 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है तो वहीं एक बच्चा झुलस भी गया है।