हॉन्ग कॉन्ग में एक रग्बी मैच में चीन के राष्ट्रीय गान के बदले चीन विरोधी गाना बजाए जाने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
शहर के अधिकारियों ने कहा कि “हिंसक विरोध” से जुड़े गाने की वो “कड़ी निंदा” करते हैं। ‘ग्लोरी टू हॉन्ग कॉन्ग’ गाने को 2019 के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का अनाधिकारिक गाना माना जाता था। गाने में “ज़मीन के आंसू” और “लोकतंत्र और स्वतंत्रता” की बात की गई है.
अधिकारियों ने अपने बयान में गाने का नाम नहीं बताया है लेकिन रविवार के मैच के वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जा रहे हैं. इनमें हॉन्ग कॉन्ग और दक्षिण कोरिया के बीच खेले गए मैच में लोग ये गाना गाते देखे जा सकते हैं।