Ballia news: सुबह शौच के लिए निकले जीजा-साले की टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। ये दुर्घटना बलिया के खानपुर में हुई है। सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर कई बार दुर्घटना होने के बाद भी तार न बदलने से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी-सहतवार मार्ग को खानपुर के पास जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर निवासी संदीप तिवारी (18) पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर जिले के नशीदीपुर निवासी अजय पांडेय (24) पुत्र रमेश पांडेय के साथ शनिवार सुबह शौच के लिए जा रहा था।
अभी घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर गया था कि खेत में टूट कर गिरे तार के चपेट में दोनों आ गए। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घर और आसपास के लोग दोनों को उठाकर चिकित्सक के पास ले गए। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाद में गुस्साए लोगों ने खानपुर में हल्दी सहतवार मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां पर अक्सर तार टूट कर गिरता रहता है। एक वर्ष के अन्दर पांच-छह लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
बिजली विभाग को कई बार इसका सूचना दी गई, लेकिन कभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। गुस्साए लोगों को तहसीरदार और सीओ ने किसी तरह समझा बुझाकर कर शांत कराया।