जनपद के शहरी क्षेत्र की गोविंद नगर थाना पुलिस ने पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
घटना से नाराज पीड़िता के परिजनों सहित उसके समुदाय के लोगों ने जाम लगा दिया, जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
थाना प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय ने आज बताया कि पांच साल की यह बच्ची पड़ोस की दुकान से आटा लेने गई थी, उसी दौरान आरोपी छोटू उसे पकड़कर अपने घर ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसकी हालत देखने और पूरी बात जानने के बाद परिजनों ने पुलिस ने छोटू को नामजद करते हुए तहरीर दी।
उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस टीम छोटू के घर पहुंची तो मकान में ताला जड़ा मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आगे की औपचारकताएं पूरी कर रही है।
मथुरा (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर (भाषा)