Mumbai News:मुंबई के छबीलदास इंग्लिश मीडियम स्कूल अचानक हुए विस्फोट से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें छबीलदास स्कूल की छत पर रखे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया।
.
धमाके के बाद आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक धमाका स्कूल की छत पर रखे सिलेंडर में हुआ. राहत की बात यही रही कि दिवाली की छुट्टी भी चल रही थी इस कारण स्कूल बंद था।
धमाके में 3 लोग घायल: स्कूल की छत पर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई. जिससे तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल उन्हें मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
वहीं, धमाके से स्कूल परिसर में खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा स्कूल की खिड़कियां टूट गईं और दीवार में भी दरार आ गई।