शौच के लिए खेत गए बालक को दो लोगों ने अगवा करने की कोशिश की। ग्रामीणों के आ जाने पर पर उसे छोड़कर भाग गए। मंगलवार की शाम मानिकपुर के ग्राम सरहट के पटा का जानकी (12) पुत्र संतोष प्रजापति घर से शौच के लिए खेत की ओर निकला था।
इसी बीच परिजन खेत व अन्य ग्रामीण खेतों की ओर पहुंचे तो दो युवक भागते हुए दिखे। शक होने पर खेत के अंदर ग्रामीण पहुंचे तो वहां बालक बेहोशी की अवस्था में मिला। उसे सीएचसी लाया गया। होश आने पर बालक ने बताया कि शौच क्रिया के दौरान दो अज्ञात लोग आकर नाक में कुछ सुंघा दिए थे। इससे वह बेहोश हो गया था। परिजनों के मुताबिक उसके बेटे को अगवा करने की कोशिश की गई है।