राम नगरी अयोध्या से चित्रकूट के लिए भरत यात्रा निकली जिसमें 300 से अधिक साधु-संत शामिल है। तपोस्थली भरतकुंड सृंगी ऋषि आश्रम प्रयागराज सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण करते हुए यात्रा चित्रकूट पहुंचेगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम छावनी से भरत यात्रा निकली । राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास यात्रा की अगुवाई कर रहे है। देश में राम राज्य स्थापना के लिए पिछले 50 वर्ष से भरत यात्रा निकाली जा रही है।
14 वर्षों तक भगवान श्रीराम ने जहां वनवासी जीवन व्यतीत कर धर्म की स्थापना की, वहीं भरतजी ने चित्रकूट जाकर उनकी चरण पादुका को सिंहासन पर विराजमान कर तपस्वी का भेष धारण किया. उन्होंने अयोध्या की राजसत्ता का 14 वर्षों तक ऐसे ही संचालन किया। ऐसे चरित्र और प्रेम की स्थापना को लेकर ही भरत यात्रा का आयोजन बीते 50 वर्षों से किया जा रहा है।