Bahraich News:जिले के बाढ़ प्रभावित गांव गोडहिया नंबर दो गांव बाढ़ प्रभावित रहा है। बाढ़ खत्म होने के बाद इन गांव के सैकड़ों लोगों को अभी तक राहत सामग्री नहीं मिल रही है। शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा सभी से बेतुका भाषा में बात किया जा रहा है। इससे नाराज लोगों ने ग्राम प्रधान का घेराव किया।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर दो में एक माह पूर्व पानी भरा हुआ था। गांव के सैकड़ों लोगों के मकान में पानी भर गया था। जिसकी सूची भी राजस्व कर्मियों द्वारा बनाई गई थी। लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित को राहत सामग्री नहीं मिला है। इससे गांव के लोग नाराज हो गए।
गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के मकान का घेराव कर धरना दिया। सभी ने कहा कि राहत सामग्री के लिए एसडीएम और डीएम से गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी राहत सामग्री नहीं दी जा रही है। उलटे एसडीएम द्वारा बेतुके भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।
सभी ने नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान जगदीश,मदन, विजय कुमार, ओम प्रकाश, शमशाद, सिद्दीक, पीर अली, लाल मोहम्मद समेत काफी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम पर यह लगा आरोप
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जब राहत सामग्री के लिए एसडीएम के पास सभी गए तो कैसरगंज एसडीएम ने कहा कि जाओ फांसी लगा लो, भिखारी भीख मांगता है। कहां आ जाते हो। हालांकि सभी आरोप पर एसडीएम महेश कुमार कैथल ने कहा कि मनगढ़ंत कहानी है।