Varanasi News: बीएचयू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीएचयू के प्रोफेसर की पत्नी पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 65 साल की विधवा महिला ने आरोप लगाए हैं कि बीएचयू में एक प्रोफेसर की पत्नी ने महिला से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है।
महिला के अनुसार, प्रोफेसर की पत्नी ने कहा- तुम विधवा हो, जब मैं बाहर निकलती हूं मेरे सामने मत आया करो। तुम मनहूस हो और तुमको देखकर पाप चढ़ता है। जब भी मैं घर से बाहर निकलूं तुम मेरे सामने मत पड़ा करो।
यह है पूरा मामला
65 साल की बुजुर्ग विधवा महिला ने गणित विभाग के प्रोफेसर की पत्नी पर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम कैंपस में बुजुर्ग महिला आशा देवी को प्रोफेसर की पत्नी ने स्कूटी से धक्का मारा। जिसमें महिला को कई चोटें आई। इसके अलावा बुजुर्ग महिला को अपशब्द भी कहे गए।
इसके बाद बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पहुंची। उनकी शिकायत दर्ज करके एफआईआर के लिए लंका थाना पुलिस को फारवर्ड कर दिया गया है। विधवा महिला ने शिकायत में लिखा कि मेरी जान की रक्षा की जाए।