महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में अध्यापकों का आक्रोश दिखाई दिया बताते चलें कि पिछले 6 माह के भीतर हुई अध्यापकों के यहां चोरी का खुलासा और हाल ही में हुई अध्यापक जागेश्वर के यहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने को लेकर आधा सैकड़ा से अधिक अध्यापक कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा काटने लगे !
वही पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस बाबत अध्यापकों की काफी नोकझोंक भी हुई अध्यापकों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते लगातार शहर कोतवाली क्षेत्र में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पिछले 6 माह के भीतर पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं कर पाई और हाल ही में अध्यापक जागेश्वर के मकान से करीब 17 लाख की चोरी का आरोप शिक्षकों ने लगाया जिसकी रिपोर्ट पुलिस दर्ज़ नहीं कर रही है जिसको लेकर आधा सैकड़ा से अधिक अध्यापक कोतवाली में हंगामा काटने पहुंचे।