पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर कल शाम हुए जानलेवा हमले के बाद आज शुक्रवार को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ आगे की रणनीति को लेकर फ़ैसला करेगी।
इमरान ख़ान की पार्टी ने कुछ दिनों पहले लाहौर से इस्लामाबाद तक जाने वाला लॉन्ग मार्च किया था जिसका नेतृत्व इमरान ख़ान कर रहे थे।
इसी मार्च के दौरान कल पाकिस्तान के वज़ीराबाद में इमरान ख़ान पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें उनकी टांग में गोली लगी है।
पीटीआई के नेता फैसल जावेद ने बताया है कि इमरान ख़ान का ऑपरेशन पूरा हो गया है और अब वह पहले से बेहतर हैं.
इमरान ख़ान ने इस मार्च के निष्पक्ष चुनाव होने तक जारी रहने की बात कही थी. ऐसे में आज की बैठक में इस मार्च को लेकर कोई फ़ैसला किया जाएगा।
यह मार्च आज इस्लामाबाद पहुंचने वाला था. हालांकि, इस मार्च के इस्लामाबाद पहुंचने की तारीख़ 10 नवंबर बताई गयी थी।