वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गुरुवार को हुए मंत्री परिषद् की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। सरकार ने प्रदेश के चार पुलिस कमिश्नरेट के दायरे को विस्तार दिया है। इसमें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत अब इसके ग्रामीण इलाकों के पुलिस थाने भी शामिल किये गये हैं। योगी मंत्रीपरिषद् ने गुरुवार को 23 में से 22 प्रस्तावों को पास किया है। इनमें पुलिस आयुक्त पुनर्गठन का प्रस्ताव भी शामिल है।
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सरकार ने लखनऊ, नोएडा, कानुपर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में विस्तार किया है। इसमें लखनऊ में 6 थाने, कानपुर में 14 थाने और वाराणसी में 12 थाने कमिश्नरेट के अंतर्गत लायी गयी हैं, नोएडा के सभी थाने पहले से ही कमिश्नरेट प्रणाली के अंतर्गत हैं।
बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट में अबतक 6 सर्किल (कैंट, चेतगंज, कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और सारनाथ) के अंतर्गत 19 थाने कार्य कर रहे थे। पुनर्गठन के बाद अब इसमें ग्रामीण इलाकों के 12 थाने और जुड़ जाएंगे इसके बाद वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल 31 थाने होंगे। सरकार के अनुसार ग्रामीण और कमिश्नरेट थानों के बीच समन्वय में दिक्कतें आ रही थीं और कार्य में एकरूपता लाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।
Menu