Unnao Accident: चकलवंशी-संडीला मार्ग स्थित शीशी चौराहे पर घर के बाहर खड़ी बच्ची को तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मारकर रौंद दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया।
जानकारी के मुताबिक, औरास थाना क्षेत्र के शीशी चौराहा निवासी सज्जन सोनी की बेटी गौरी (5) रविवार सुबह नौ बजे घर के बाहर सड़क किनारे मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी।
तभी चकलवंशी से संडीला की ओर सवारियां लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ने गौरी को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। परिजन बच्ची को निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया।
बेटी की मौत से मां हरिमा बदहवास हो गई। उसकी मौत पर भाई विशाल व अन्य परिजन बेहाल हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।